Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया.
सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन के नियमित भुगतान, बकाए एरियर के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे. सेवानिवृत्त शिक्षको ने बताया कि विश्वविद्यालय में हर कार्य समय पर हो रहें है पर पूर्व शिक्षकों के पेंशन के नियमित भुगतान को लेकर कोई पहल नही की जा रही है जिसके कारण मजबूरन पूर्व शिक्षको को खराब स्वास्थ्य से जूझते हुए धरना करने पर विवस होना पड़ा है.
पूर्व शिक्षकों ने बताया कि कुलपति से हुई वार्ता के बाद सार्थक पहल की बात कही है. हालांकि पूर्व शिक्षकों को जब पेंशन के लिए धरना देने पड़े ऐसी स्थिति में सरकार का उच्च शिक्षा पर कितना ध्यान है यह समझने के लिए काफी है.