Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस वर्ष 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों (स्वयं सेवक छात्र – छात्रा) के चयन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को चयन शिविर का आयोजन किया गया।चयन शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने किया।
सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया
इस चयन शिविर में विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंगीभूत, सम्बद्ध तथा बी.एड. महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
चयन शिविर में सबसे पहले महाविद्यालय से आये स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया। इसके बाद स्वयं सेवको ने परेड में भाग लिया।इसके बाद विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वयं सेवकों ने गायन,वादन, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
चयन शिविर में कुल सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका आगामी 13 सितम्बर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होंगे।
जयप्रकाश विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने कुलपति और चयन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।