विश्वविद्यालय परिसर को बालू लदे ट्रकों से मुक्त कराने के लिए कुलसचिव ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र

विश्वविद्यालय परिसर को बालू लदे ट्रकों से मुक्त कराने के लिए कुलसचिव ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य मार्ग पर खड़े बालू लदे वाहनों को हटवाने के लिए कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

कुलसचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य पथ पर बालू वाले ट्रकों से अवरुद्ध मार्ग को मुक्त कराने का आग्रह किया है. कुलसचिव ने पत्र में कहा है कि स्थानीय मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा बालू लदे विभिन्न प्रकार के वाहनों को जब्त कर विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य मार्ग पर लगा दिया गया है. जिसे कारण मुख्य मार्ग जर्जर एवं संकीर्ण हो गया है.  इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकेतर कर्मियों एवं शिक्षकों के वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है.यही नहीं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों विभागाध्यक्ष को वाहन से आने जाने में कठिनाई हो रही है. फलस्वरूप विश्वविद्यालय के कार्यालय कार्य एवं शैक्षणिक कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहे हैं तथा प्रभावित भी हो रहे है.

वही वाहनों के चालकों संचालकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में अश्लील गाना बजाने के कारण परिसर की गरिमा धूमिल हो रही है. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य मार्ग पर बालू से लदे ट्रक विभिन्न प्रकार के वाहनों को दूसरे जगह विस्थापित करा कर शैक्षणिक संस्थान को प्रदूषण मुक्त एवं गरिमा में बनाने में प्रशासन से सहयोग मांगा है.

 

आपको बता दें कि लगभग दो महीने से जब्त वाहनों को परिसर की मुख्य सड़क पर खड़ा किया जा रहा है. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.    

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें