Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया. उन्होने सदर अस्पताल के सभी वार्डों, OPD आदि का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में लयगे जलजमाव को साफ कराने को लेकर निर्देश दिए.

डॉक्टर के इमरजेंसी रूम और रिलैक्स रूम एक मे देख उन्होने निर्देश दिया इमरजेंसी वार्ड के पास डॉक्टर के इमरजेंसी रूम रहेंगे. दोनों अलग अलग होना चाहिए. जल्द ही रूम बदल दिये जाएंगे.
उन्होने कहा कि छपरा सदर अस्पताल में गंदगी है, इसे जल्द ही साफ कराया जाएगा. सदर अस्पताल के ओटी, लेबर रूम आदि  वो सभी दुस्तरुस्त है. अन्य अस्पतालों की तुलना काफी बेहतर है. जो भी यहाँ डॉक्टर, नर्स आदि कार्य कर रहे है वो भी सरकार द्वारा दी जारी रही सुविधा का उपयोग करके सेवा कर रहे है. सभी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है.
सदर अस्पताल परिसर मे हमेशा रहने वाले जलजमाओ पर छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से पुछे गए सवाल पर उन्होने कहा कि बड़ा समस्या है, इसकी जानकारी प्रधान सचिव को दी जाएगी. समस्या बड़ा है निदान यहाँ से नही होगा. बड़े स्तर पर इसका निदान जल्द किया जाएगा.
निरीक्षण के क्रम में उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ शम्भूनाथ सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर राजेश्वर प्रसाद आदि थे.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				