भुवनेश्वर में आयोजित रेड क्रॉस के इंटर स्टेट स्टडी सह ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेंगे युवा

भुवनेश्वर में आयोजित रेड क्रॉस के इंटर स्टेट स्टडी सह ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेंगे युवा

Chhapra: भुवनेश्वर में 26 दिसंबर से आयोजित रेड क्रॉस के इंटर स्टेट स्टडी सह ट्रेनिंग कैम्प के लिए छपरा से युवा भी भाग लेंगे.

सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें पूर्ण शिक्षित किया जाएगा. इसके फलस्वरूप वह एक बेहतर प्रशिक्षित रेड क्रॉस के प्रतिनिधि हो सकेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. जिनका चयन बिहार राज्य रेड क्रॉस शाखा द्वारा किया गया है. सभी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इसके लिए काउंसलर रमेश कुमार के नेतृत्व में अमन राज, प्रणव, अभिमन्यु कुमार सिंह और अनूप कुमार. वही महिला दल में काउंसलर रितिका कुमारी के नेतृत्व में सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, बबली कुमारी और तनु कुमारी शामिल है.

कार्यक्रम 30 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें