रामदयाल शर्मा को मिला सारण भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

रामदयाल शर्मा को मिला सारण भाजपा जिलाध्यक्ष का दायित्व, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को सारण जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया है. रामदयाल शर्मा फिलहाल विद्या भारती के विद्वत परिषद् के बिहार-झारखण्ड का कार्य देख रहे थे. इसके पूर्व जिले में उनकी पहचान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य और शिक्षाविद की रही है.

पार्टी में जिलाध्यक्ष के पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि वे अत्यंत संवेदनशील, सभी को साथ लेकर चलने वाले और कुशल संगठनकर्ता है. उनके नेतृत्व में भाजपा संगठनात्मक रूप से और मजबूत होगी.

जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनके उपर जो विश्वास जताया है उसपर वे खड़ा उतरने की कोशिश करेंगे. जिले में भाजपा और मजबूत हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे.

श्री शर्मा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर पार्टी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष बनने के लिए सारण जिले से नेताओं ने नामांकन किया था. जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व ने रामदयाल शर्मा को इस पद के लिए उपयुक्त पाया है और उन्हें दायित्व सौंपा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें