चैनवा में ट्रेन की चेन पुलिंग करने के आरोप में रेल पुलिस ने 10 यात्रियों को किया गिरफ्तार

चैनवा में ट्रेन की चेन पुलिंग करने के आरोप में रेल पुलिस ने 10 यात्रियों को किया गिरफ्तार

Chhapra: रेल सुरक्षा बल पोस्ट छपरा के द्वारा चैनवा-दुरौधा के मध्य हो रहे चेन पुलिंग को लेकर अभियान चलाकर 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया है।  

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा क्षेत्राधिकार में एकमा तथा चैनवा स्टेशन यार्ड में बार-बार पिछले काफी दिनों से गाड़ियों में चेन पुलिंग की घटनाएं हो रही थी। जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एवं 11 अन्य बल सदस्यों ने चैनवा स्टेशन पर एंबुश लगाकर निगरानी की। निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 15027 मेन लाइन से शुरू पास हो रही थी तभी अचानक 12.45 बजे एसीपी का हारने बजाकर चैन्वा पश्चिमी यार्ड में खड़ी हो गई। गाड़ी रुकने पर झुंड के संख्या में व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसमे से 7 व्यक्तियों को स्टाफ की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया।  जिस पर पकड़े गए सभी के द्वारा एक जुट होकर बोला गया कि हम लोग छपरा में पढ़ते हैं और गाड़ी चैनवा में नहीं रुकती है लिहाजा हम लोग हमेशा चेन पुलिंग कर उतर जाते हैं।

गिरफ्तारी में उनके द्वारा हाल मचाया गया जिससे ड्यूटी में बाधा डाला गया। लिहाजा उनके जुर्म रेल अधिनियम की धारा 141, 145, 146 और 137 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त गाड़ी समय 12.45 से 12.51 तक चैन पुलिंग में खड़े रही।

पुनः प्लेटफार्म पर रुक कर निगरानी किया जा रही थी तभी गाड़ी संख्या 12530 डाउन में लाइन से थ्रू पास होने के दौरान एसीपी का हाल लगाकर चैनवा पूर्वी के पास खड़ी हो गई तो देखा गया की तीन व्यक्ति उत्तर गाड़ी से उतर कर पीछे तरफ भागने के क्रम में रोककर पूछने पर बताएं कि गोरखपुर से आ रहे हैं और गाड़ी चलाने नहीं रुकने के कारण हम लोगों ने चेन पुलिंग किया जिन्हें उनके जुर्म से अवगत कराते हुए अधिनियम की धारा 141, 137 के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें