छपरा: शहर के ब्रम्हपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जानने पहुंचे विधायक सी.एन.गुप्ता का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया तथा उनके खिलाफ नारे भी लगाये. अपना विरोध होते देख विधायक ने लोगों का हाल जाने बगैर ही वापस लौटना मुनासिब समझा.
घटना उस वक्त की है जब स्थानीय विधायक ब्रम्हपुर में तेजी से हो रहे कटाव का निरीक्षण करने प्रभावित स्थल पर पहुंचे थे. जैसे ही विधायक वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने उनका विरोध शुरू किया और ब्रह्मपुर के पास मुख्यमार्ग को भी अवरूद्ध कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा राहत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और छपरा का विधायक होने के नाते सी.एन.गुप्ता इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रहे है. लोगों ने कहा कि हमें सहानुभूति की नहीं मदद की जरूरत है.
गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने ब्रम्हपुर के पास मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर आवागमन को शुरू कराया. पीड़ितों का हाल लेने पहुंचे विधायक का हुआ विरोध आम लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा.