Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक और खेल जगत में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रो. (डॉ.) हरेन्द्र कुमार वर्मा का मंगलवार देर रात पटना एम्स में निधन हो गया। वे लगभग दो माह से बीमार चल रहे थे और वहीं इलाजरत थे। उनके निधन से सारण सहित पूरे बिहार में शोक की लहर है।
शिक्षा, पत्रकारिता और खेल जगत से गहरा नाता
डॉ. वर्मा ने शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे न केवल अध्यापन और पत्रकारिता में सक्रिय रहे बल्कि खेल संगठनों से भी गहराई से जुड़े थे। उनके निधन से शिक्षा, पत्रकारिता, खेल और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
वे बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव, सारण स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य, सारण जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष, बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव, सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक, सारण जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष तथा भारतीय भारोत्तोलन, एथलेटिक और वॉलीबॉल संघों के तकनीकी पदाधिकारी रहे।
इसके अलावा वे रेडक्रॉस सोसाइटी के एक्टिंग चेयरमैन, रोटरी क्लब छपरा के पूर्व अध्यक्ष, सारण पुस्तकालय के सदस्य, सरस्वती शिशु मंदिर के वर्तमान संरक्षक और रामकृष्ण मिशन से जुड़े सक्रिय समाजसेवी थे।
उनका जीवन शिक्षा, सेवा और खेल के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए समर्पित रहा। प्रो. वर्मा की स्मृति सदैव समाज और सारण की धरोहर बनी रहेगी।
समाज के लिए मिसाल
लोगों ने कहा कि डॉ. वर्मा का जीवन शिक्षा, सेवा और खेल के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के लिए समर्पित रहा। उनका जाना सारण के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनके निधन की खबर सुनते ही शहर के बुद्धिजीवी, पत्रकार, समाजसेवी और खेल प्रेमी शोक व्यक्त करने पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, शहजाद आलम, सुरेश सिंह, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मृदुल शरण, सीए अमित कुमार, आशा शरण, वीणा शरण, सुरभित दत्त, अविनाश कुमार, पंकज कुमार वर्मा, पंकज जायसवाल, डॉ. रविशंकर सिंह, हिमांशु गेसु, डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह समेत अनेक पत्रकार और समाजसेवी शामिल रहे।