Chhapra: छपरा के श्री प्रकाश ऑर्नामेंट द्वारा रविवार को धनतेरस लकी ड्रॉ के तहत भाग्यशाली विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस मौके पर श्री प्रकाश औरनामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता ने विजेताओं को इनाम बांटे. इस दौरान पहले चरण में द्वितीय पुरस्कार विजेता शक्ति नगर निवासी मदन सिंह को रेफ्रिजरेटर दिया गया. वहीं जिले भर के 16 लोगों को ट्रॉली बैग देकर पुरस्कृत किया गया.
छपरा की श्रीआंशी ने अपनी प्रस्तुति से जीता हजारों लोगों का दिल
इसके अलावा दर्शन नगर की प्रभावती देवी और साधन पूरी मुहल्ले की नालिनी श्रीवास्तव को डिनर सेट उपहार स्वरूप मिला. वहीं नगरपालिका चौक के प्रभाकर प्रसाद और गणेश पांडे को मिक्सर ग्राइंडर के भाग्यशाली विजेता बने.
प्रथम पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल
इनाम वितरण के दौरान वरुण प्रकाश ने बताया कि धनतेरस में खरीदारी करने वालों के लिए विशेष मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया था. जिसमें विजेताओं को बुलेट मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, फ्रिज, डिनर सेट ट्रॉली बैग आदि दिया जाना है.
कपल्स को गोआ जाने का मिला मौका
उन्होंने बताया कि पुरस्कर वितरण के प्रथम चरण में आज 20 लोगों को पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावें वैवाहिक गहनों की खरीदारी करने वाले तीन कपल को गोवा घूमने का मौका मिला है. जल्द ही उनके नामों की भी घोषणा होगी. अब अगले रविवार को फिर से अन्य विजेता ग्राहकों को इनाम बांटा जाएगा.