छपरा: छपरा नगर निगम के महापौर और उप महापौर के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ. महापौर के पद पर प्रिया देवी ने जीत दर्ज की. प्रिया देवी वार्ड 43 से पार्षद है. वही उप महापौर पद पर वार्ड 37 की पार्षद अम्रितांजलि सोनी ने जीत दर्ज की.
छपरा नगर निगम के 45 पार्षदों में से प्रिया देवी के पक्ष में 36 ने मत दिए. जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 7 मत मिले. 2 मत अवैध हो गए. वही उप महापौर पद के लिए अम्रितांजलि सोनी को 31 मत मिले और रामाकांत सिंह को 14 मत मिले.
इससे पहले नवनिर्वाचित 45 पार्षदों को जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शपथ दिलाई. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.
आपको बता दें कि छपरा नगर निगम के लिए हुए चुनाव में 45 सीटों में से 27 पर महिला प्रत्याशी जीत कर आई थी.






