मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर का रोड शो, जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में जुटी भीड़

मांझी विधानसभा क्षेत्र में प्रशांत किशोर का रोड शो, जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में जुटी भीड़

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी के समर्थन में भव्य रोड शो किया।

रोड शो के दौरान प्रशांत किशोर खुले वाहन पर सवार होकर जनता से रूबरू हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया।

प्रशांत किशोर ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि बिहार में अब बदलाव की लहर है और लोग उन राजनीतिक दलों से तंग आ चुके हैं जो दशकों से वादे करते आ रहे हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत नहीं बदली। उन्होंने कहा, “जन सुराज की लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं, बल्कि बेहतर शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था के लिए है।”

वाई.वी. गिरी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मांझी की जनता इस बार विकास और पारदर्शी नेतृत्व के लिए मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य बिहार को नई दिशा देना है, जिसमें जनता की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण होगी।

मांझी में हुए इस रोड शो ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। जन सुराज की इस ताकतवर एंट्री को राजनीतिक पर्यवेक्षक सारण के मुकाबले को और रोचक बना रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें