शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए राहुल राज की पहल, सारण डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए राहुल राज की पहल, सारण डीएम को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए राहुल राज की पहल, सारण डीएम को सौंपा ज्ञापन

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने सारण जिलाधिकारी अमन समीर से कार्यालय पर प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उन्हें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा है।

प्रखंड प्रमुख ने सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित कर नए भवन के निर्माण की स्वीकृति हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने दिए गए ज्ञापनों में कहा गया कि जब तक इस विद्यालय हेतु नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक तत्काल पुराने भवन में ही 11वीं एवं 12वीं की कम से कम एक-एक कक्षा प्रारम्भ करवाई जाए जिससे कि वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।

प्रखंड प्रमुख ने गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित शारीरिक शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात भी कही। वही उनके द्वारा दिव्यांग शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिलाने, जलालपुर में ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल को दी गई भूमि पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय का संचालन शीघ्र कराने, सदर प्रखंड एवं रिविलगंज प्रखंड के बीच औली गाछी में तेल नदी पर अनिवार्य पुल बनवाने के पूर्व प्रस्तावित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने के संदर्भ में, आर सी डी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराने, मनरेगा कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर विशेष कार्रवाई के संदर्भ में तथा असामाजिक तत्वों के मनोबल पर प्रतिबंध लगाने जैसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष वार्ता की गई।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सभी स्वीकृतियों के बावजूद अभी तक सारण जिले के अंतर्गत दिव्यांग विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों तथा सरकारी सेवकों को परिवहन समेत अन्य भत्ता अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है। अतः इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इन शिक्षक कर्मियों हेतु जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की अपील की है।

वही इन सभी मुद्दों को गंभीरता व प्राथमिकता के साथ लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही उक्त कर्मियों के हित में तथा शिक्षक कर्मियों के भुगतान हेतु सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें