छपरा: पोलियो को जड़ से मिटाने को लेकर रविवार को अभियान की शुरुआत की गई. 29 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर सदर अस्पताल परिसर में सादे समारोह का आयोजन किया गया था.
अभियान की शुरुआत सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पोलियो को हमने बहुत हद तक देश से भगा दिया है. बावजूद इसके हमे सतर्क रहना जरूरी है. अपने 5 साल के छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर हम अपने परिवार और देश को सुरक्षित रख सकते हैं.
25 से 29 सितम्बर तक आयोजित इस अभियान में 643429 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए घर-घर जाकर दवा पिलाने वाले 1448 टीम का गठन किया गया है.
कार्यक्रम की सफलता के लिये 545 पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गए है जिनके द्वारा प्रतिदिन अभियान में लाभान्वित होने वाले बच्चों की रिपोर्ट सामेकन किया जाएगा. साथ ही इस अभियान के लिये 312 ट्राजिट टीम का भी गठन किया गया है.