पुलिस ने की लाखों की अवैध लाॅटरी टिकट जब्त

पुलिस ने की लाखों की अवैध लाॅटरी टिकट जब्त

पाकुड़: नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात छापामारी कर लाखों रूपए की अवैध लाॅटरी टिकटें जप्त की हैं। हालांकि छापामारी की कार्रवाई की भनक लगते ही लाॅटरी माफिया मौके से भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने रविवार को बताया कि मुझे थाना क्षेत्र के बलिहारपुर मुहल्ले के एक घर में लाॅटरी माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध लाॅटरी लाकर एजेंटों के बीच बांटे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। मैं सदल बल मौके पर पहुंच छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही लाॅटरी माफिया तो भाग निकाला। लेकिन हमने मौके से 2,365 पीस लाॅटरी टिकटें जप्त की हैं। जिनमें नागालैंड व एटीएम टिकटें शामिल हैं, जिनकी कीमत लाखों की बतायी जा रही हैं।

छानबीन में पता चला कि उक्त घर बलिहारपुर के पूर्णेंदु गांगुली का है और लंबे अरसे से वह अवैध लाॅटरी का थोक कारोबार करता है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी लाॅटरी के अवैध कारोबार उसका नाम आ चुका है। उस वक्त भी वह बच निकला था। लेकिन उसके यहां से लाॅटरी की एक बड़ी खेप जप्त की गई थी। पुलिस ने पूर्णेंदु गांगुली को नामजद करते हुए कांड संख्या 191/21 दर्ज किया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें