छपरा में जाली नोट बनाने व कारोबार करने वाले गिरोह के 4 सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा में जाली नोट बनाने व कारोबार करने वाले गिरोह के 4 सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • गिरोह के 04 सरगनाओं को गिरफतार कर 3 लाख 33 हजार रूपया का नकली नोट , एक कलर प्रिन्टर , दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल किया गया जप्त।
  • नेपाल से भी तस्करी कर लाये गये जाली नोटों एवं यहाँ छापे गये जाली नोटों को मिलाकर बाजार में उसको चलाते थे

Chhapra: खैरा थानान्तर्गत हल्दी छपरा गांव में जाली नोट बनाकर बाजार में उसे उपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त हुई । प्राप्त सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा पुलिस टीम गठित कर सूचना के सत्यापनोपरांत अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम द्वारा सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुए शोएब राजा उर्फ हिकायत , पिता स्व० रूस्तम अली , सा० हल्दी छपरा , थाना – खैरा , जिला – सारण को गिरफतार कर उसके घर से एक कलर प्रिन्टर , जिससे जाली नोट छापा जाता था एवं 1,00,500 रूपया जाली नोट जप्त किया गया. गिरफतार अपराधकर्मी के निशानदेही पर तीन ( 03 ) अपराधकर्मी 1 राजा कुमार , पिता रामाधार सिंह , सा० थाना खैरा , जिला- सारण 2. मो ० गुड्डु पे० – मो० कलाम सा० थाना खैरा , जिला – सारण एवं 3 अनवर अली पे० – स्व० अल्लादीन , सा०- हल्दी छपरा , थाना – खैरा को गिरफ्तार कर दो मोबाईल , एक मोटरसाईकिल एवं 2,32,500 रूपया का जाली नोट जप्त किया गया , जिस सम्बंध में खैरा थाना कांड सं०- 385 / 21 अंकित कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है ।

गिरफतार अपराधकर्मियों ने पुछ – ताछ में बताया कि इनके द्वारा नेपाल से भी जाली नोटों की तस्करी की जाती थी एवं यहाँ स्थानीय स्तर पर कलर प्रिन्टर से छापे गये जाली नोटों को उसमें मिलाकर बाजार में चलाया जाता था । गिरफतार अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान तथा अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध छापामारी / कार्रवाई लगातार जारी है ।
» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता
1. शोएब राजा उर्फ हिकायत , पिता – स्व० रूस्तम अली , सा० – हल्दी छपरा , थाना – खैरा , जिला – सारण
2. राजा कुमार पिता रामाधार सिंह , सा० थाना खैरा , जिला सारण।
3. मो० गुड्डु पे० – मो० कलाम , सा०+ थाना खैरा , जिला – सारण ।
4. अनवर अली , पे०- स्व० अल्लादीन , सा०- हल्दी छपरा , थाना खैरा
» बरामदगी / जप्ती की विवरणी 
1. 3 लाख 33 हजार रूपया के जाली नोट बरामद ।
2. एच० पी० कलर प्रिन्टर : – 01
3. मोबाईल : – 02

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें