250 पुलिस बल संभालेंगे छापरा शहर की ट्रैफिक की बाग डोर
Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर सारण पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए विशेष तैयारी की है. विगत दिनों इंटर परीक्षा में उत्पन्न हुई जाम की समस्या के बाद मैट्रिक परीक्षा में जाम से शहरवासियों और परीक्षार्थी को सामना ना करना पड़े इसलिए विशेष तैयारी की गयी है. मंगलवार को जिलाधिकारी और एसपी ने विशेष बैठक किया था और डीएम ने विभिन्न बिन्दुओ पर निर्देश दिया था. इसे लेकर सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. इस सिलसिले में छपरा टुडे डॉट कॉम से सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बात की.
पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें पहला है जाम की समस्या. इंटर की परीक्षा में भी समस्या का सामना करना पड़ा था. प्रथम और दूसरे दिन परीक्षार्थी के साथ अभिभावक आते हैं. ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है. जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
29 चिन्हित जगह पर विशेष व्यवस्था
उन्होंने कहा कि जहां जहां जाम की ज्यादा समस्या है, वहां चिन्हित कर विशेष पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल लगाए जाएंगे. 29 जगहों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर विशेष बल भी दिया गया है. प्रत्येक चिन्हित जगहों पर 3 पुलिस पदाधिकारी और 4 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जो ट्रैफिफ को सुचारु रूप से ट्रैफिक को चलाने में अपना योगदान देंगे.
डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित
विधि व्यवस्था और जाम की समस्या से निपटने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जो पूरे शहर में जाम की मानिटरिंग भी करते रहेंगे. जाम की समस्या को लेकर के अलग से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विस्तार से समझाया गया है.
एसपी ने की लोगों से अपील
एसपी ने कहा कि अनावश्यक भीड़ शहर में ना करें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. परीक्षार्थी के साथ आए अभिभावक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को छोड़कर रोड पर भीड़ ना लगाएं. खाली जगह पार्क एवं स्टेडियम में जाकर समय व्यतीत करें.