Pok में वायु सेना के स्ट्राइक के बाद छपरा में हर तरफ मन रहा जश्न

Pok में वायु सेना के स्ट्राइक के बाद छपरा में हर तरफ मन रहा जश्न

Chhapra: Pok में आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का बदला भी ले लिया है. देशभर में इस स्ट्राइक के बाद लोग खुशियां मना रहे हैं.  भारतीय वायु सेना के 12 लड़ाकू विमानों द्वारा पीओके में आतंकियों के सबसे बड़े ठिकाने को तबाह करने की खबर आने के बाद छपरा में भी विभिन्न संगठनों ने व आम लोगों ने खुशी जाहिर की है. 

मंगलवार की दोपहर युवाओं ने नगर निगम परिसर से जुलूस निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाये गए. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई. युवाओं ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मारा है. पूरा देश को गर्व कर रहा है. सेना ने आतंकियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने का काम किया गया है. 
नगर निगम परिसर से निकलकर यह जुलूस थाना चौक होते हुए साहेबगंज डाकघर के रास्ते मोना चौक होकर वापस नगरपालिका चौक पहुंचा. इस दौरान कई युवाओं ने भारतीय तिरंगे को आसमान में लहराकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें