Chhapra: सारण जिला में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्यतः नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण पी.टी. एवं परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया था।
निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, टर्न आउट, वर्दी के पहनावे, धीरे चल एवं तेज चाल, सावधान-विश्राम, सेल्यूट करने के तरीके आदि के सुधार हेतु प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहे।