छठ घाटों पर विशेष सावधानी के साथ करें छठ पूजन: जिलाधिकारी

छठ घाटों पर विशेष सावधानी के साथ करें छठ पूजन: जिलाधिकारी

Chhapra:  महापर्व छठ चार दिनों तक लगातार चलने वाला पर्व है। इस वर्ष दिनांक 08 से 11 नवम्बर तक यह पर्व मनाया जाएगा। मुख्यतः इस पर्व का आयोजन नदियों, तालाबों एवं घाटों पर किया जाता है तथा इस पर्व का आयोजन के समय पूरा परिवार घाटों पर उपस्थित रहता है।

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया कि प्रायः ऐसे भी देखा जाता है कि लोग नावों से नदियों को पार कर नदी के दूसरे छोर पर भी छठ करने चले जाते है और नावो पर यात्रियों के चढ़ने की क्षमता का ध्यान नही रखा जाता है। ऐसे में दूर्घटना होने की संभावना प्रबल होने के साथ ही विधि-व्यवस्था की समस्या उपन्न हो जाती है। छठ पर्व के अवसर पर नहाय-खाय से लेकर सुबह के अर्ध्य देने तक निजी नयों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इसकी निगरानी घाटों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी पुलिस बल एवं चौकीदार के द्वारा की जायेगी।घाटों पर पटाखे के बिकी एवं उपयोग पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सत्त निगरानी रखेगें तकि कोई गंभीर दुर्घटना आपदा से बचा जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया खतरनाक नदी घाटों, तालाबों को चिन्हित कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा उनकी बैरिकेडिंग इस प्रकार करने का निदेश दे दिया गया है ताकि ज्यादा पानी में लोग न जाय एवं डुबकी नही लगा सके। सभी घाटों पर सुरक्षा बल एवं अन्य वॉलेन्टीयर की प्रतिनियुक्ति कि जाएगी। घाटों पर चिकित्सको, पारामेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस आदि का व्यवस्था करने का निदेय दे दिया गया है। अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी नदियों, तालाबों पर प्रशिक्षित गोताखोर, तैराकों एवं वोट चालकों की प्रतिनियुक्ति लाईफ जैकेट, इन्फ्लैटेबल मोटरवोट एवं महाजाल आदि कि साथ करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ घाटों पर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर उसके किनारे एवं रास्तों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था स्थानीय छठ पूजा समिति के द्वारा की जाती है, इसके लिए आवश्यक है कि उक्त व्यवस्था सुरक्षित तरीके से की जाय, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके। उक्त स्थल पर संबंधित अंचल अधिकारी विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दे दिया गया है।

अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, मढौरा एवं सोनपुर अपने अनुमण्डल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगें जिला स्तर पर जिला आपतकालीन संचालन केन्द्र जिसका दूरभाष सं० 06152-245023 है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें