Chhapra/Panapur: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गाँव में घर में खेल रही एक बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गई. जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर अवस्था में देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गया हैं. जिसे निकालने के लिए तत्काल आपातकालीन ऑपरेशन करना पड़ेगा. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं. ऑपरेशन के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया हैं.
घायल बच्ची बगडीहा गाँव निवासी सुनिल कुमार की 5 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी बताई जाती हैं. परिजनों ने बताया कि घर में फसूली रखा हुआ था जिसे लेकर वो खेल रही थी और खेलने के दौरान अचानक उस पर गिर गयी जिससे गर्दन में फस गया.
इस घटना से परिजनों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.