छपरा: केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर छपरा के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार सारण में सड़क परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर चुकी है वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शहर की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है.
छपरा के खैरा में आयोजित राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शहर के गांधी चौक से लेकर समाहरणालय तक एक फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान आसपास के किसी भी दूकानदार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और बिना किसी व्यवधान के निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने बिहार के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				