सारण जिले में मिला एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज, बिहार में मिले कोरोना के 114 मरीज, 21 जिलों मिले नए संक्रमित

सारण जिले में मिला एक कोरोना पॉज़िटिव मरीज, बिहार में मिले कोरोना के 114 मरीज, 21 जिलों मिले नए संक्रमित

पटना: बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से अधिक मरीज मिले. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 114 नये संक्रमित मिले, जिनमें पटना जिले में सर्वाधिक 57 मरीज शामिल हैं. गया जिला दूसरे स्थान पर रहा, जहां पर 15 नये संक्रमित मिले. नये संक्रमित 21 जिलों में मिले. अरवल में दो, बांका में तीन, बेगूसराय में दो, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, दरभंगा में एक, कैमूर में तीन, कटिहार में चार, खगड़िया में एक, किशनगंज में दो, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में तीन, पूर्णिया में एक, रोहतास में सात, सहरसा में एक, समस्तीपुर में एक, सारण में एक, सीतामढ़ी में एक, सीवान में दो और अन्य राज्य को दो लोग संक्रमित मिले. एक लाख 56 हजार 353 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 491 हो गयी जिसमें से 380 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

पटना में गुरुवार को 57 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं, 24 घंटे में 12 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए. जिनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 तक पहुंच गयी है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीज खतरे से बाहर हैं. जो भर्ती हैं, उनको पहले से पुरानी बीमारी है. अस्पतालों में इलाज कराने के दौरान उनकी कोविड जांच करायी गयी, तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मालूम हो कि एक दिन पहले पटना जिले में 83 केस मिले थे, जो पांच महीने के बाद सर्वाधिक थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें