Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

Double Murder Case में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित अमरेन्द्र सिंह और शंभूनाथ सिंह दोहरे हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि 27 मई 2025 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्ति को तीन  मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना हुई थी।

जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अन्य अज्ञातों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103(1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आज दिनांक-12.06.25 को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह, पिता रामदेव सिंह, साकिन-छपिया, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण को मुफ्फसिल थानान्तर्गत चांदमारी रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

आपसी रंजिश और जमीन का विवाद 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक दर कुमार आशीष ने बताया कि हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में आपसी रंजिश और जमीन काविवाद सामने आ रहा है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही शूटरों की गिरफ़्तारी भी कर ली जाएगी।

यह थी घटना 

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

यहाँ क्लिक कर पढिए पूरी घटना:  समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह और उनके मित्र शंभू नाथ सिंह की हत्या के बाद से पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया था। जिसके बाद एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक अन्य नामजद आरोपी और जिन शूटरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें