भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

भदेया छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने डुबते सूर्य को दिया अर्घ्य, शुक्रवार को चौथे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ व्रत होगा संपन्न 

Chhapra: : चार दिवसीय अनुष्ठान भदेया छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को छठ व्रतियो ने डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दे छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगे।

जिले के इसुआपुर, मशरक, बनियापुर, मढ़ौरा सहित कई पोखड़ एवं तालाब में बने छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। चार दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का महापर्व भदेया छठ पर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुभारंभ हुआ। बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। बृहस्पतिवार को डुबते हुए सूर्य को छठ व्रती पहला अर्घ्य दिया है, तथा शुक्रवार क उदीयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रती पारण कर चार दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रत का समापन कर लोगो को प्रसाद खिलायेंगे।

भदेया छठ महापर्व को ले जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में काफी चहल पहल दिख रही है। बृहस्पतिवार को भी छठ व्रती बाजार से ईख व फल तथा छठ व्रत की सामग्री खरीदारी कर घर ले जा रहे है।

भदेया छठ पर्व को लेकर बाजार सहित गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इसुआपुर, मढ़ौरा, बनियापुर, गौरा, नगरा, मशरक, डुमरसन, धर्मासती बाजार, बहरौली, गोढना आदि हाट-बाजारों पर छठ सामग्री की खरीदारी कर घर ले जा रहे थे। छठगीत के बजाए जाने से पुरा इलाका छठमय हो गया है। छठ पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को भी बाजारों में चहलकदमी देखा गया। ईख, अलपान, सेव, नारियल, मूली, आदि समानों की विक्री बढ़ गई थी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें