NSS: स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्वंय सेवकों ने की सफाई

NSS: स्वच्छता पखवाड़े के दूसरे दिन स्वंय सेवकों ने की सफाई

छपरा: भारत सरकार एवं युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर जागो चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले के दूसरे दिन कॉलेज परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ जगदम कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर के के बैठा द्वारा श्रमदान कर किया गया. कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में उपजे झाड़ियों में घासो को साफ कर कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाया एवं कॉलेज में उपस्थिति अन्य छात्र छात्राओं से भी सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता के लिए देने की अपील की ताकि हम एक स्वच्छ एवं सुंदर भारत का निर्माण कर सकें.

कार्यक्रम में स्वयंसेवक रणजीत कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, शमशाद, सुरुचि, गुड़िया, सिंकी, नितु, सरिता, मुन्नी, आरती, रुपेश, अभिमन्नु, सन्नी, विशाल, अमृत आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें