पटना: राज्य में नगर निकायों का चुनाव अब बरसात के बाद कराये जायेंगे. ज्यादातर संभावना इस बात की है कि चुनाव अक्तूबर-नवंबर में कराये जायें. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने आयोग को चुनाव की तैयारी करने को हरी झंडी दे दी है. मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने भी इसकी पुष्टि की है. राज्य में सभी नगर निकायों का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो चुका है. इस लिहाज से जून माह में ही चुनाव कराया जाना चाहिए था. लेकिन, अंतिम समय में नये नगर निकायों का गठन और मतदाता सूची व वार्डों के गठन में विलंब की वजह से ऐसा संभव नहीं हुआ. अब बरसात में चुनाव कराने से कई तरह की परेशानी होगी. ऐसे में सरकार अक्तूबर-नवंबर में चुनाव कराने का मन बना चुकी है.
फिलहाल चुनाव पूर्व की तैयारी के क्रम में नगर निकायों के वार्डों के गठन का काम पूरा किया जा रहा है. इस बार राज्य में कुल 248 नगर निकायों का चुनाव कराया जाना है. राज्य के नगर निकायों में से 13 का कार्यकाल 2022 में पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में इन 13 नगरपालिकाओं में चुनाव अगले वर्ष कराया जाना है. सरकार ने राज्य में 176 नये नगरपालिकाओं का गठन किया है. जिन निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, वहां नगर आयुक्त (नगर निगमों में) तथा कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत/पर्षद) जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को मिलाकर समिति गठित करने पर फैसला नहीं हुआ है.