Chhapra: नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को भी हुबहू वेतनमान एवं सेवा शर्त के लिए 6 फरवरी 2020 को सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष कमलेश्वर राय के नेतृत्व में बैठक की गई. जिसमें 17 तारीख से राज्यव्यापी हड़ताल को सारण जिला में भी सफल बनाने के लिए आज उपस्थित सभी शिक्षकों से विचार विमर्श किया गया.
इसमें सभी संघों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी राय रखी और निर्णय हुआ कि शनिवार से सभी विद्यालयों का भ्रमण किया जाए और शिक्षकों को हड़ताल से अवगत कराया जाए ताकि यह हड़ताल सफल हो सके. सभा के अंत में अराजपत्रित शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव का कल 5 फरवरी 2020 को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन के पश्चात सारण जिला के सभी शिक्षकों ने यहां 2 मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की.
इस बैठक में अध्यक्ष कमलेश्वर राय, अरविंद कुमार यादव, सुरेंद्र बहादुर, रविंद्र सिंह, अमोद कुमार यादव, मनजीत तिवारी, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, उदय शंकर गुड्डू, रामानुज प्रसाद, विकास कुमार, उमेश कुमार, उपेंद्र सिंह, हरि बाबा, संतोष यादव, अरविंद कुमार, लाल बदन राय, तसव्वर हुसैन, मनोज कुमार, सुशील, सीताराम, शोमनाथ भास्कर, मुनीला राय अशोक सिंह राठौर ,संजय चौधरी, केदार, जयराम यादव, आदि शिक्षक उपस्थित थे.