मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का नगरपालिका चौक पर नियोजित शिक्षको ने किया पुतला दहन

मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का नगरपालिका चौक पर नियोजित शिक्षको ने किया पुतला दहन

Chhapra: शिक्षक संघ बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर छपरा के नगरपालिका चौक पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया. प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षक संघ बिहार के शिक्षकों ने पुतला दहन कर सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों की तीव्र भ्रतसना की.

शिक्षको ने कहा कि बिहार सरकार की कथनी और करनी मे काफी अंतर है वह नियोजित शिक्षको को सदा ठगने का कार्य करते आ रही है. 78 दिनों के शिक्षकों के लंबे हड़ताल को सरकार ने छल करते हुए लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया कि कोरोना का प्रभाव कम होने पर सरकार वार्ता कर शिक्षको के सात सूत्री माॅग यथा पुराने शिक्षकों की भांति वेतन, सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा, पेंशन, ऐच्छिक स्थानांतरण आदि पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगीलेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. सरकार ने शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से आज तक कोई वार्ता नही सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप के रूप में चाइनीस सेवा शर्त एवं आठ माह बाद वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया जो शिक्षकों के साथ छलावा मात्र है.

पुतला दहन कार्यक्रम मे संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ,खुर्शीद आलम, कुमारी निकिता सौरभ, श्रीकान्त राय, राजेश कुमार तिवारी, तरूण कुमार चौधरी, महिला संयोजिका रंजीता प्रियदर्शी, अजय कुमार सिंह, रघुवंश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, वीर बहादुर मांझी, ललन सिंह, मुनि मनोज यादव, राजू कुमार आदि मुख्य रूप से सामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें