बिहारशरीफ: अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में प्रेमी प्रसंग में जुगल प्रेमी फरार हो गए।वही लड़के की मां को बंधक बनाकर नौ घंटे तक रखकर काफी टॉर्चर किया गया और बाल भी काट दिया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.।अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि शेरपुर गांव में दो प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग कई सालों से चला आ रहा था।वहीं शुक्रवार की अहले सुबह दोनों युगल प्रेमी कहीं भाग खड़े हुए।लड़की पक्ष के परिजनों ने गुस्से में लड़के की मां को बंधक बनाकर घर में रख लिया और बाल काटते हुए बुरी तरह से मारपीट किया।जिससे वह जख्मी हो गई।

घटना की सूचना अस्थावां थाना पुलिस को दी गई।अस्थावां थाना पुलिस सूचना पर जिला मुख्यालय पुलिस लाइन से भारी मात्रा में पुलिस बुलाकर शेरपुर गांव में छापेमारी करते हुए 9 घंटे से बंधक बनी महिला को मुक्त कराया,और अपने साथ बिहार शरीफ जिला मुख्यालय लेते आयी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद बालमुकुंद पासवान द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया।इस संबंध में एक प्राथमिकी भी अस्थावां थाना में दर्ज की गई है।पुलिस हर बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है।
