नगर निगम: किस इलाके में किसको मिला डाक वसूली का टेंडर, जानिए

नगर निगम: किस इलाके में किसको मिला डाक वसूली का टेंडर, जानिए

Chhapra: छपरा नगर निगम ने राजस्व में बढोत्तरी के लिए गुरुवार को विभिन्न लोगों को डाक वसूली का टेंडर सौंपा. शहर के विभिन्न इलाकों से डाक वसूली के लिए नगर निगम में बोली लगाई गई. इस दौरान गुदरी बाजार सब्जी मंडी में वसूली के लिए काशीराम ने सबसे अधिक 20 लाख 40 हज़ार 200 रुपये की बोली लगा गुदरी बाजार में डाक वसूली का टेंडर हासिल किया.

वहीं सरकारी बाजार में वसूली के लिए सुल्तान हुसैन इदरीसी को 283000 की अधिकतम बोली पर टेंडर सौंपा गया. टमटम व ठेले वालों से डाक वसूली के लिए 1 लाख रुपये तक की बोली लगाई जिसमें बटर राय ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर आपनर नाम किया.

वही रिक्शा वालों से कर वसूली के लिए बटर राय को ही एक लाख में बोली लगाकर टेंडर सौंपा गया. सलेमपुर में घोष मिष्ठान के सामने खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग के लिए वसूली को विकास कुमार ने सबसे अधिक 160000 रुपए की बोली लगाई जिसके बाद पार्किंग का टेंडर सौंपा गया.

इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा, मेयर प्रिया सिंह, उपमेयर अमितांजली सोनी, कनीय अभियंता एसके श्रीवास्तव, राजेश नाथ प्रसाद, मिंटू सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें