किसान कल्याण कर्मशाला का विधायक ने किया उदघाटन

किसान कल्याण कर्मशाला का विधायक ने किया उदघाटन

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के ई – किसान भवन मे आत्मा सारण के तत्वावधान मे प्रखण्ड स्तरीय किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन छपरा स्थानीय विधायक सी एन गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन मे श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवम बिहार सरकार किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए कृत संकल्प है. इसके लिए सरकार किसानों को हर संभव मदद कर रही है एवं संसाधन उपलब्ध करा रही है.

इस अवसर पर सदर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी केशव कुमार सिंह ने किसानों की आमदनी दुगनी कैसे हो इसके विषय मे किसानों को जानकारी दी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रमुख विधा देवी, उप प्रमुख सोनु सिंह, पशुपालन पदाधिकारी ज्योति शरण श्रीवास्तव, समन्वयक राजाराम राय सहित प्रखण्ड के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें