Chhapra: इन दिनों ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ठंड और अधिक बढ़ने वाली है।
मौसम विभाग के द्वारा जारी अपडेट में विगत 24 घंटे में छपरा में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी आकडे में छपरा में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है। वहीं पटना में 11.4 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस, गया में 10.9 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 13.9 डिग्री सेल्सियस, वाल्मीकिनगर में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का सितम जारी रहेगा।

ठंड से आम लोगों और राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।





