Chhapra: एसटीएफ टीम एवं भेल्दी थाना के संयुक्त अभियान में भेल्दी थानान्तर्गत अवैध हथियार सप्लायर अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य को 95 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-25.03.25 को भेल्दी थाना को विशेष कार्यबल बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र लेकर कटसा बाजार से गरखा की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भेल्दी थाना द्वारा एक टीम गठित कर उक्त अपराधी को पकड़ने हेतु थाना से प्रस्थान किया।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जब थाना टीम एनएच-722 के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पीछा कर ग्राम सरायबक्स बंद पेट्रोल पंप के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पास से 15 जिन्दा कारतूस एवं मोटरसाइकिल से 80 जिन्दा कारतूस एवं 1,69,500 रू बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से बरामद रूपये एवं कारतूस के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया गया कि यह कारतूस बाहर से लाकर तौसिफ अंसारी उर्फ अप्पू को बेचते हैं।
इस संबंध में पकड़े गए अभियुक्त भैरव त्रिपाठी उर्फ रवि कुमार, सा०-अहियारपुर, थाना-साहेबगंज,जिला-मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर भेल्दी थाना कांड सं0-80/25, दिनांक-25.03.25. धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतू अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है और उसका आपराधिक इतिहास है। जिनमें मुजफ्फरपुर जिला के ब्रहमपुरा, सदर और मिठनपुरा थाना में आधा दर्जन कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 95 जिन्दा कारतूस, 1,69,500 रू. नगद राशि, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है।