Chhapra: छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से किया गया। जहां गोविंदाओं की टोली ने मटकी फोड़ी।
सर्वप्रथम नन्हें बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद कलाकारों के द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि विगत 2018 से यह आयोजन होता आ रहा है। प्रत्येक वर्षक समिति की कोशिश होती है की इसे और भव्य बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में पालकी पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग जुटे थे।