Chhapra: सारण जिला के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क प्रयोग के संबंध में दिये गये निदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश दिया है.
जिलाधिकारी ने कहा है कि बाहर निकलने पर सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत रोस्टरवार लगातार अभियान चलाकर लोगों के बीच समाजिक दूरी बनाये रखने तथा निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग का अनुपाल ने के आदेश दिए है. बिना मास्क लगाये पाए जाने पर जुर्माने की राशि वसूल करने को कहा गया है.