दुर्गा पूजा पर प्रतिमा स्थापित करने एवं जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य

दुर्गा पूजा पर प्रतिमा स्थापित करने एवं जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य

Chhapra: दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने एवं जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाईसेन्स वाले जुलूस को विधि-विरुद्ध मजमा माना जाता है एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेष कर आयोजक, दण्ड के भागी होंगे।

सारण पुलिस ने इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए सभी से अपील की है। 

निर्देश में कहा गया है कि जुलूस के साथ लाईसेन्सधारी स्वयं उपस्थित रहकर लाईसेन्स साथ रखेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर लाईसेन्स दिखायेंगें तथा निर्गत लाईसेन्स में दिये गये शतों का अक्षरशः पालन करना होगा। साथ ही निर्धारित तिथि व समय के अन्दर ही जुलूस प्रारंभ व समापन करना होगा। केवल लाईसेन्स में चिहिन्त रूट/मागों से ही विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति होगी।

पुलिस के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी दुर्गा पूजा समिति सदस्य पूजा पंडाल को मजबूती से बनाये एवं पूजा पंडाल के पास आग की रोकथाम हेतु कम-से-कम 05 बाल्टी में बालू एवं पानी एवं फायर एक्सटिंग्विशर्स की व्यवस्था निश्चित रूप से करेंगे तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।

साथ ही पूजा पंडाल बनाते समय ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए पूजा पंडाल बनाये ताकि यातायात बाधित न हो।

पूजा पंडाल में बिजली कनेक्शन विधिवत् विद्युत विभाग से प्राप्त करेगें तथा वायरिंग ठीक से करेंगे ताकि शॉट सर्किट के कारण कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

पूजा पंडाल में महिला श्रद्धालुओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग दो प्रवेश द्वार का निर्माण करेंगे।

विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

क्या न करें

किसी भी जुलूस के अवसर पर डी० जे० पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा।

किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद वाले तथा आपत्तिजनक भड़काउ नारें न लगाये। व्यंग्य चित्र/बैनर /पोस्टर जो दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुँचा सकते है, न लगायें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कृपया दुर्गा पूजा के अवसर पर यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। बाईकर्स गैंग पर विशेष कार्रवाई की जायेगी। बाईक दौड़ाने से बचे, अन्यथा दंड के भागी होंगे। गति सीमा का उल्लंघन न करें, दुर्घटना हो सकती है।

शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करें। यह कानूनन अपराध है। पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है, नशे की हालत में पाये जाने वाले तत्त्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सभी जुलूस सी०सी०टी०वी०, वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे। सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न करे अन्यथा ऐसा करने वाले असामजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। विधि-विरूद्ध जुलूस में शामिल सभी लोगों को सी०सी०टी०वी०, वीडियोग्राफी से चिहिन्त कर कांड दर्ज किया जायेगा एवं गिरफ्तारी की जायेगी।

सारण पुलिस ने सभी से अपील किया है कि दुर्गा पूजा पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाएँ। कृपया किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर- 9031036406 पर संपर्क करें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें