महाकुम्भ मेला: थावे से मशरक, छपरा, बलिया के रास्ते झूसी तक चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन

महाकुम्भ मेला: थावे से मशरक, छपरा, बलिया के रास्ते झूसी तक चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन

वाराणसी, 11 जनवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05163/05164 थावे-झूसी-थावे कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन थावे से 12, एवं 13 जनवरी, 02, 03, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 13 एवं 14 जनवरी, 03, 04, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05163 थावे-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12, एवं 13 जनवरी तथा 02, 03, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को थावे से 15.30 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 15.45 बजे, माझागढ़ से 16.00 बजे, रतनसराय से 16.15 बजे, सिधवलिया 16.33 बजे, दिघवा दुबौली से 16.50 बजे, राजापट्टी से 17.10 बजे, मसरख से 17.25 बजे, शाम कौड़िया से 17.38 बजे, मढ़ौरा से 17.52 बजे, पटेहरी से 18.04 बजे, खैरा से 18.16 बजे, छपरा कचहरी से 18.28 बजे, छपरा से 19.00 बजे, सुरेमनपुर से 19.25 बजे, सहतवार से 19.44 बजे, बाँसडीह से 19.56 बजे, बलिया से 20.20 बजे, फेफना से 20.34 बजे, चितबड़ागाँव से 20.44 बजे, करीमुद्दीनपुर से 21.00 बजे, युसुफपुर से 21.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.40 बजे, औंड़िहार से 22.13 बजे, वाराणसी सिटी से 23.20 बजे, वाराणसी से 23.40 बजे, दूसरे दिन बनारस से 00.05 बजे, माधोसिंह से 00.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.54 बजे तथा हंडियाखास से 01.16 बजे छूटकर झूसी 02.45 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05164 झूसी-थावे कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 14 जनवरी तथा 03, 04, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को झूसी से 10.00 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 10.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.50 बजे, माधोंिसंह से 11.04 बजे, बनारस से 11.50 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, वाराणसी सिटी से 12.35 बजे औड़िहार से 13.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.45 बजे, युसुफपुर से 14.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 14.21 बजे, चितबड़ागाँव से 14.37 बजे, फेफना से 14.47 बजे, बलिया से 15.15 बजे, बाँसडीह से 15.30 बजे, सहतवार से 15.42 बजे, सुरेमनपुर से 16.02 बजे, छपरा से 16.55 बजे, छपरा कचहरी से 17.10 बजे, खैरा से 17.24 बजे, पटेहरी से 17.35 बजे, मढ़ौरा से 17.47 बजे, शाम कौड़िया से 17.59 बजे, मसरख से 18.11 बजे, राजापट्टी से 18.23 बजे, दिघवा दुबौली से 18.37 बजे, सिधवलिया से 18.53 बजे, रतनसराय से 19.07
बजे, माझागढ़ से 19.19 बजे तथा गोपालगंज से 19.30 बजे छूटकर थावे 20.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें