Chhapra: बाजार समिति के फल मंडी में शनिवार और रविवार की बीती रात भीषण आगलगी की घटना में नौ दुकानों में रखे सैकड़ो कार्टून फल और लाखों रुपये मूल्य के अन्य सामान जलकर खाक हो गए। दुकानों में लगी आग के कारणों का अबतक पता नही चला है हालांकि आगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आधी रात में करीब डेढ़ बजे उसने एक दुकान से धुंआ और आग की लपट उठते हुए देख उसे बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग बढ़ने लगी तो उसने दुकानदारों को फोन कर घटना की सूचना दिया। वही अग्नि पीड़ितों को मुआवज़े की मांग करते हुए समाजसेवी सुल्तान इदरीसी ने कहा कि आग से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रशासन पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दे।
बाजार समिति के फल मंडी के नौ दुकान में आगलगी से लाखों का नुकसान
2022-02-20