शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति होगी रद्द

शस्त्र सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति होगी रद्द

Chhapra: आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने कहा है कि सारण जिलान्तर्गत कुल-5471 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति शस्त्र यथा रिवाल्बर, पिस्टल, रायफल, एकनाली, दुनाली बन्दुक को थानावार भौतिक सत्यापन करने हेतु अनेक बार दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें 3054 शस्त्रधारियों द्वारा शस्त्र का सत्यापन कराया जा चुका है.

उन्होने कहा कि जिनके द्वारा अभी तक शस्त्र सत्यापन नही कराया गया है, उनके खिलाफ थाना से प्राप्त सूची के आलोक में कुल-1075 शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत किया है. प्राप्त नोटिस तामिला के आधार पर विभिन्न थाना के कुल-107 (एक सौ सात) शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द की गई है तथा कुल-35 (पैतीस) अनुज्ञप्ति निलंबित की गई है.

जिलाधिकारी कहा कि जिनके द्वारा अबतक अपने शस्त्र का सत्यापन नही कराया गया है, को निदेश दिया जाता है कि अपने शस्त्र का सत्यापन अविलम्ब संबंधित थाना में कराना सुनिश्चित करें अन्यथा सभी संबंधितों की शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें