उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का किया गया अयोजन

उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का किया गया अयोजन

Chhapra: उद्योग विभाग से द्वारा संचालित योजना यथा PMEGP, PPMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुआ। 

कैम्प में उप विकास आयुक्त, सारण  द्वारा लाभुक को PMEGP, PMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र सारण, एवं जिला स्तरीय विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिले के जिला संसाधन सेवी (DRP) भी उपस्थित रहे।

इस शिविर में PMEGP में कुल 14 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा 128.60 लाख रुपये की ऋण की स्वीकृति तथा कुल 04 लाभार्थियों को 24.90 लाख रुपये भुगतान किया गया। PMFME योजना के तहत 10 लाभुकों को राशि 75.37 लाख रूपया का ऋण स्वीकृत तथा 04 लाभुकों को राशि 20.00 लाख रूपये का ऋण भुगतान किया गया तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 26 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित एवं 20 लाभुकों को राशि 12.50 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा सारण जिला के निवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवा/महिला एवं अन्य लोग सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा जिले के सभी बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृति पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सारण, छपरा से सम्पर्क दूरभाष सं० 06152-230141 पर किया जा सकता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें