शरा’ब कां’ड: सारण में अबतक 5 लोगों की मौत, 14 ईलाजरत

शरा’ब कां’ड: सारण में अबतक 5 लोगों की मौत, 14 ईलाजरत

Chhapra: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अन्तर्गत जहरीला नशीला पेय पीने से अबतक 5 लोगों की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है। 

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि  16 अक्टूबर को एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने एवं दो व्यक्तियों के ईलाजरत रहने की सूचना प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाके में घर-घर सम्पर्क अभियान चला कर संदिग्ध रूप से बिमार व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराने की कार्रवाई की गयी।

कुल 31 (इकत्तीस) संदिग्ध रूप से बिमार लोगों की पहचान हुई जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। इनमें से 12 लोगों को ईलाज के उपरान्त वापस उनके घर भेज दिया गया। अन्य 19 में से 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है तथा शेष 14 विभिन्न अस्पतालों में ईलाजरत हैं।

अद्यतन इस घटनाक्रम में सारण जिलान्तर्गत पाँच व्यक्तियों की संदिग्ध कारणों से मृत्यु हुई है। जिनमें 1. इस्लामुद्दीन, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 2. शमसाद अंसारी, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 3. प्रदीप साह, निवासी-पिलखी, थाना-मशरक, 4. शंभु नारायण सिंह, निवासी-कैया टोला, ब्राहिमपुर, थाना-मशरक, 5. धर्मेन्द्र राम, निवासी-ब्राहिमपुर, थाना-मशरक शामिल हैं।  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम के उपरान्त पुलिस द्वारा मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें 8 लोग नामजद हैं तथा अन्य अझात हैं। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम की जाँच गठित S.I.T. द्वारा की जा रही है।

जिला प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर संदिग्ध परिस्थिति में बिमार हो तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें ताकि उनका समुचित ईलाज किया जा सके।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें