छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

Chhapra: छपरा रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्यवाई कर जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि छपरा जं द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया.

जिसके पास पहुंचकर 01 पिट्ठू बैग, 02 थैला में बजनी-सा सामान दिखाई दिया, शक होने पर उपरोक्त बैग ब थैले को खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब क्रमशः (1) 8 PM whisky 93 अदद टेट्रा पैक,प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (2) Royal stag Whisky 21 बोतल,प्रत्येक 375 ml, कीमत प्रत्येक 350 रुपए (3) Signature premier grain Whisky 15 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 920 रुपए मिला।

उक्त शराब तस्कर से नाम पता पूछा तो अपना नाम सूरज कुमार महतो S/0 नगीना महतो निवासी दयालपुर वार्ड न.4 थाना- मढ़ौरा जिला- छपरा (बिहार) उम्र-26 वर्ष बताया। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 29760 रुपए आंकी गई है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें