यातायात व्यवस्था में सहयोग हेतु लायंस क्लब ने भगवान बाजार थाना को सौंपा रोड डिवाइडर
छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के स्थानीय इकाई के द्वारा स्थानीय भगवान बाजार थाना परिसर में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को ट्रैफिक कंट्रोल हेतु पांच ट्रैफिक बैरियर सौंपा गया।
मौके पर मौजूद लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लायंस क्लब के द्वारा यह सहयोग किया गया है। आए दिन सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है, इस बैरियर का उपयोग कर यातायात पुलिस छपरा शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल कर सकती है। अत: जनसहयोग को ध्यान में रखकर लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा यह सेवा दी गई है। इस तरह के सहयोग हेतु भगवान बाजार थाना प्रभारी ने भी लायंस क्लब का आभार प्रकट किया।
मौके पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, सुशील वर्मा, डा मकेश्वर चौधरी, नारायण पांडे, एस जेड रिजवी, वासुदेव गुप्ता, नवीन कुमार, दिलीप चौरसिया, संजय आर्या, जगदीश शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहें। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																





                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				