एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

एलआईसी की छपरा शाखा में मनाया गया लियाफी का स्थापना दिवस

Chhapra:  एलआईसी की छपरा शाखा 2 के अभिकर्ता कक्ष में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन (लियाफी) का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष रंजन शर्मा, मंडल सचिव गंगा शरण सिंह, कोषाध्यक्ष राजू यादव, संगठन सचिव धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, जयप्रकाश सिंह आदि के द्वारा केक काटकर किया गया। वहीं अंजनी कुमार उर्फ चुन्नू सिंह को छपरा शाखा 2 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राजू यादव ने की। ततपश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंजन शर्मा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है लियाफी ने हमेशा अभिकर्ताओं व बीमा धारकों के हित में मजबूती से अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि संगठन में हीं वह ताकत होती है जो किसी भी अधिकारी की मनमानी व संस्था को निरंकुश होने से रोक सकती है।संगठन को मजबूत बनाये रखने के लिए मनभेद को मिटाकर हमें एकजुटता बनाये रखने की जरूरत है।

समारोह को गंगा शरण सिंह, धर्मेंद्र पर्वत, श्रवण कुमार, उमेश श्रीवास्तव, चुन्नू सिंह, सुधांशु शेखर, शत्रुध्न प्रसाद आदि ने संबोधित किया। समारोह में संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार, विजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार सहाय, आश महम्मद, अनिल सिंह ब्रज किशोर सिंह, सुबोध सिंह, दुलार सिंह, अजित कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, तारकेश्वर प्रसाद समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें