Chhapra: भारत पेट्रोलियम के CNG गैस ले रहे एक ट्रक पर रखे सिलेंडर से बुधवार की सुबह छपरा के महिया बाईपास पर अचानक लीकेज होने लगी। गैस लीकेज होने से सड़क के आस पास और गुजर रहे लोगों में अफर तफरी मच गई। लेकिन वाहन के चालाक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के CNG गैस स्टेशन से गैस फील कर ट्रक चालक वाहन को मोतिहारी जिला लेकर जा रहा था। तभी मेहिया ओवर ब्रिज के पास अचानक सिलेंडर से तेज लीकेज शुरू हो गया।
चालक ने तत्परता दिखते हुए सूझ बुझ का परिचय दिया और स्थानीय नागरिकों को ट्रक से दूर हटाया। साथ ही ट्राफिक पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गैस लीकेज को बंद कर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
चालक राजू अंसारी ने बताया कि गाड़ी रोक कर पब्लिक और ट्रैफिक पुलिस के मदद से गैस लीकेज पर काबू पाया गया। जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची।