Chhapra: सारण जिला कॉंग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के नेता गण ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे का नारा लगाते हुए सलेमपुर चौक से गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गाँधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. फिर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर गांधी स्मारक पर सभी कांग्रेस जन ने महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ” रघुपति राघव राजा राम “को गाकर महात्मा गाँधी याद किया गया. जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह एवं अन्य नेतागण ने कहा कि आज महात्मा गाँधी भारत ही नहीं बल्कि विश्व के राष्ट्रपिता बन गए हैं. लेकिन आज हमारा लोकतंत्र एवं संविधान खतरे में पड़ गया है. इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है ताकि महात्मा गाँधी की शहादत व्यर्थ नहीं जाय.
इस अवसर पर दोनों महान पुरुषों को माल्यार्पण करने वालों में डॉ शंकर चौधरी, राम स्वरूप राय, सुभाष राय, मिथिलेश शर्मा मधुकर,आदि उपस्थित थे.