मौलाना मजहरुल हक़ की 155वीं जयंती पर पेश की गयी खिराज-ए-अक़ीदत

मौलाना मजहरुल हक़ की 155वीं जयंती पर पेश की गयी खिराज-ए-अक़ीदत

Chhapra: मौलाना मजहरूल हक की 155 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. जयंती के अवसर पर छपरा शहर के मजहरुल हक़ चौक स्थित प्रतिमा पर सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं सारण जिले के प्रभारी मंत्री ने माल्यार्पण किया. जयंती समारोह के उपलक्ष में जिला अधिकारी राजेश मीणा एसपी संतोष कुमार, विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता सलीम परवेज, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण आदि जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, पूर्व मंत्री उदित राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक से खासकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है. वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उनकी कृति ऐसी ठीक जिसके लिए हम उन्हें आज जयंती पर याद कर रहे हैं. इस अवसर पर मजहरुल हक़ चौक पर छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस का संचालन एसडीएम डॉ गगन ने किया है, वही प्रभारी मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें