जिलानी मोबिन बने राजद जिलाध्यक्ष

जिलानी मोबिन बने राजद जिलाध्यक्ष

छपरा: राजद के जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जिलानी मोबिन का भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय नगरपालिका चौक स्थित विधायक जीतेन्द्र राय के आवास पर आयोजित सादे समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिलानी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल, जनता की पार्टी है. जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं की मान प्रतिष्ठा को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि सारण में पंचायत से लेकर जिला तक राजद की पहचान स्थापित हैं बावजूद इसके कार्यकर्ता एकजुट रहें. जिसका फायदा उन्हें आगामी 2019 के चुनाव में मिलेगा. सारण और महराजगंज का ताज राजद ही पहनेगा इसके लिए संगठित होकर कार्य करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी दी है उसके उपर वह खड़ा उतरेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें