अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने जदयू नेता संतोष कुमार महतो

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने जदयू नेता संतोष कुमार महतो

Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो को बिहार जदयू के विशेष प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चयन किया गया है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर संतोष कुमार महतो ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पार्टी ने जो उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करूंगा और अपनी इस जिम्मेदारी को निभाउंगा.

इससे पहले संतोष कुमार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. इससे पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.इसके अलावें उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री, संगठन के सांसद आरसीपी सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे जैसे नेता को इतना बड़ा विश्वास जताकर पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.

उन्होंने कहा कि- मैं वचन देता हूँ कि अपने कार्य निष्ठा से करूंगा, व पार्टी को नित्य नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो भी योगदान होगा वो देने के लिए तैयार हूँ. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद आरसीपी सिंह के हाथों को मज़बूत करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के आर्दशों पर चलने की बात कहते हुए कहा कि अतिपिछड़ा लोगों में एक अलग ही माहौल बनाते हुए सबका विकास होगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें